राजकीय उच्च विद्यालय अग्रोहा के छात्रों ने जिला हिसार फुटबाॅल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जूनियर जिला स्तरीय ओपन championship में ट्रॉफी अपने नाम कर स्कूल व गाँव का नाम किया रोशन। विद्यालय के छात्र नामतः मंदीप, राहुल,लव ने अपने अपने खेल कौशल के बल पर सबको किया भावविभोर। विद्यालय में पंहुचने पर श्री धर्मपाल मौलिक मुख्याध्यापक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हम सभी अध्यापक बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री नवीन डीपीई के कुशल मार्गदर्शन से बच्चों में खेल के प्रति जागृत चेतना के लिए समस्त विद्यालय ने श्री नवीन की भूरि -भूरि प्रसंसा करते हुए बचों को किया सम्मानित l
