माननीय महोदय सत्यनारायण टेलर जिला न्यायाधीश भरतपुर की अध्यक्षता में श्री नामदेव क्षत्रिय सभा सीकर एवं अखिल भारतीय नामदेव राजसेवक समूह के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25-12-2024 (बुधवार) को श्री खाटू श्याम जी ( जिला-सीकर) की पावन धरा पर आयोजित होने जा रहा है ,श्री नामदेव राजसेवक सम्मान समारोह में निःशुल्क प्रवेश के लिए कृपया निम्न गूगल लिंक पर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किया जा रहे हैंhttps://forms.gle/opf9NAoEbMnygfGv5
कार्यक्रम में श्री नामदेव समाज के राजसेवक व ग़ैर-राजसेवक सभी व्यक्ति शामिल हों सकते हैं। कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन व प्रवेश निःशुल्क रहेगा कार्यक्रम : 25 दिसंबर 2024
स्थान: श्री द्वारकेश भवन, खाटूश्याम जी, जिला सीकर
में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नामदेव समाज से पूरे भारतवर्ष के राजसेवक व गैर राजसेवक उपस्थित रहेंगे, समाज के भामाशाहों, खिलाड़ियों, इस वर्ष सेवानिवृत हुए राजसेवकों, वह समाज में कीर्ति फैलाने वाले महानुभावों का सम्मान किया जाएगा। तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए वह समाज एकता को बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
इस कार्यक्रम में किशनगढ़ की
श्रीमती शकुन्तला टेलर लेखिका एवं शिक्षिका समाजसेविका को कार्यक्रम एम्बेसडर
श्री नामदेव राजसेवक समूह NSG द्वारा बनाया जा रहा है
इसके लिए टेलर शुभकामनाएं मिल रही है अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए निम्न संपर्क सूत्र पर आप सन्देश के माध्यम से संपर्क करें*
1.श्रीमती सुप्रिया जी छीपा -9680972972
2.श्री सुरेश जी लुहारिया -7891000161
3.श्री नवीन जी छीपा-9351132192
4.श्री हितेश जी रोहिल्ला-8890343548
