
रेलावन में जनमन योजना के तहत बन रहे छात्रावास के निर्माण का ग्रामीणों ने जताया विरोध
प्रशासन व पुलिस पहुंची मौके
बारां ब्यूरो चीफ बलराम ओड 17 अक्टूबर तहसील क्षेत्र के रेलावान में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत सहरिया छात्रावास के निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रेलावन कस्बा बंद करने की चेतावनी भी दी। करीब 2 करोड़ रुपयों की राशि की स्वीकृति मिलने के बाद ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत की हनुमान मंदिर के पास पर आवंटित की गई जगह पर गुरुवार को सहरिया छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा तहसीलदार अभयराज सिंह,थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत रेलावन ग्राम में 50 सहरिया छात्रों के लिए छात्रावास भवन स्वीकृत हुआ है।छात्रावास के निर्माण को लेकर रेलावन ग्राम के आबादी क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास ग्राम पंचायत की भूमि का चयन किया गया है।जहां पर छात्रावास निर्माण को लेकर गुरुवार को ठेकेदार द्वारा नीव खुदाई का कार्य शुरू किया गया था। जिस पर ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करने वाले की बात कही गई।छात्रावास निर्माण कार्य कि ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।इस दौरान वृताधिकारी पुलिस उपाधीक्षक बारां भी मौके पर पहुंचे।जिस पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कस्बे को बंद नहीं करने एवं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के तहत बन रहे सहरिया छात्रावास को लेकर समझाइश की गई। इस दौरान सहायक अभियंता कृष्ण मोहन पांडे रीलावन पंचायत सरपंच रमेश फौजी,ऑफिस कानूनगो अशरफ अली,पटवारी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।रेलावन व्यापार संघ अध्यक्ष कौशल राठौर ने बताया कि दुकानें बंद करने को लेकर व्यापार संघ द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की गई है।स्वेच्छा से बंद करें वह दुकानदार के स्वयं पर निर्भर है।