सुरेंद्र मोहन सैन
मौजमाबाद
आवाज़ न्यूज नेटवर्क
24×7
तेज हवा, आंधी से शराब की दुकान के उड़े टीन टप्पर।
मोजमाबाद/दुदू
मोजमाबाद उपखंड क्षेत्र सहित
आसपास के ग्रामीण अंचलों में रविवार की देर शाम तेज हवा तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ
आसपास के ग्रामीण अंचलों में रविवार की शाम तेज हवा तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ।
मुख्य बाजार में कही दुकानों के पाल पर्दे उड़ गए वहीं कस्बे में लगे फ्लेक्स भी निकल गए। तेज हवा आंधी तूफान के साथ बिजली के तारों में भी टकराव हुआ जिसके कारण रविवार की रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। हवा चलने के कारण उपखंड मुख्यालय के समीप एक शराब की दुकान के भी टीन टप्पर उड़ गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।टीन उडऩे और छप्पर क्षतिग्रस्त होने से भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय में आवेदन दिया और मुआवजे की मांग की है।
उपखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही सूर्य के तेवर तीखे और तल्ख नजर आए ,सुबह आठ बजे से ही तेज गर्मी का आभास होने लगा है और पारा भी चढ़ रहा है। सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को धूप ने लोगों को बहाल कर दिया वहीं विद्युत कटौती के चलते दिन भर लोग परेशान रहे।दोपहर के समय गर्म हवाओं के कारण लोग हलाकान नजर आ रहे हैं। दोपहर में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोजमाबाद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मदन लाल चौधरी ने धूप से बचाव के लिए लोगों को धूप में निकलते समय गमछा, चश्मा और टोपी का सहारा ले , तेज धूप में अधिक देर तक बाहर रहने और सावधानी बरतने पर जोर देते अन्यथा त्वचा रोग, वायरल बुखार व डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने की संभावनाएं बताई। वहीं गर्मी व इससे होने वाली बीमारियों से बचने के लिये डॉ. चौधरी ने सलाह दी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खाली पेट घर से बाहर न निकलें। दही व तरबूज का सेवन करें। सलाद में प्याज का सेवन करें। धूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी का उपयोग अवश्य करें और यथा संभव पानी पीकर ही घर से निकलें।
मोजमाबाद मोजमाबाद शराब की दुकान के उड़े हुए टीन टप्पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!