हरी लाल वर्मा संवाददाता
बिना कनेक्शन मोटर लगाकर सिंचाई करते पकड़ा, चार के खिलाफ एफआईआर
बिजली विभाग के कार्रवाई से मचा हड़कंप
इटियाथोक,गोंडा। बिना कनेक्शन के बिजली चोरी कर सिंचाई करते बिजली विभाग ने पकड़ा। इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया, कि कटिया लगा कर बिजली चोरी करने वाले चार किसानों के खिलाफ बड़गांव गोंडा स्थित विभाग के थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।अवर अभियंता श्री गुप्त ने बताया कि बसंतपुर राजा गांव निवासी ओम प्रकाश जायसवाल पुत्र रामलाल, भवानीपुर कला गांव के प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र गुरु प्रसाद, गोसेंद्रपुर गांव निवासी फखरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद व अर्जुनपुर गांव के स्वामी नाथ मिश्रा उर्फ छोटकऊ के खिलाफ मुकदमा किया गया है।
