पर्यावरण दिवस के अवसर पर दूधेश्वर महादेव गौशाला भाटा में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का काम किया. इस अवसर पर सर्वसमान के लोग मौजूद रहे….पौधें एंव पौधों को पानी पिलाने के लिए ड्रिप और मोटर की व्यवस्था . हनुमान राम विश्नोई और कैलाश विश्नोई भाटा की तरफ से की गई… हनुमाना राम विश्नोई ने बताया आप सभी से भी निवेदन है कि आप भी अपनी इच्छा अनुसार पौधे जरूर लगाए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे..
इस अवसर पर मौजूद रहे.. तन सिंह जी , शंभु सिंह ,वचन सिंह ,जोग सिंह ,नरसा राम जोगा राम पदमा राम कमलेश पटेल सरपंच हंजा राम खेराज बिश्नोई खेता राम और भी अन्य लोग शामिल रहे..
