विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज श्री राम जन सेवा समिति ,झोटवाड़ा ,जयपुर के तत्वाधान में खिरनी फाटक गणेश मंदिर के सामने की ओर वृक्षारोपण किया गया श्री राम जन सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया समिति की ओर से आज 21 नीम के पेड़ जिनकी ऊंचाई लगभग 10 से 12 फीट ह वह लगाए गए हैं समिति अध्यक्ष ने कहा वृक्षारोपण के साथ-साथ लोगों को संकल्प दिलाया गया
परिवार के हर सदस्य एक पेड़ जरूर लगाएंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे कार्यक्रम में पूर्व पार्षद संजय जांगिड़ जी ,पार्षद विजेंद्र पाल जी ,पार्षद रामकिशोर जी,
पार्षद शेर सिंह धाकड़ जी , गणेश सिंह नाथावत,उनके अलावा कई समिति के सदस्य और अध्यक्ष गणमान्य लोग में जितेंद्र सिंह जी , प्रेम सिंह जी, उदावत जी, रविकांत जी , अमर सिंह जी राठौड़,श्री राम जन सेवा समिति के संरक्षक के के शर्मा जी ने कहा 3 महीने के अंदर समिति के द्वार 500 नीम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया ह
