
भारत नेपाल बॉर्डर से नेपाली शराब जब्त किया गया है पुरुषोतमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दलबल के साथ राउंड पर निकल गया कुछ देर बाद देखा गया
कि नेपाल से एक व्यक्ति बोरा में कुछ सामान लेकर आ रहा है और पगडंडी के रास्ते आ रहे हैं भारत में प्रवेश करने का प्रयास में है पुरुषोतमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है घटना मंगलवार कि रात कि है त्वरित करने के बाद तिलंगही बहुआरवा चमरी माई स्थान के पास में एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई तभी पुलिस को देखते हुए शराब का बोरा फेंक कर भागने में सफल रहा