अंबाह SDM अरविंद माहौर ने अंबाह अधिवक्ता कैंपस में बाकिलों के यहां काम कराने आए(पक्षकारो)की मारपीट की।जिसका बकीलों ने घोर विरोध प्रदर्शन किया।बता दें अंबाह अधिवक्ता परिसर में ही SDM का निवास स्थान है।जब SDM अपनी ऑफिस के लिए निकल रहे थे,उस समय बकील साहब के यहां काम कराने आए कुछ विद्यार्थियों की बाइक कैंपस में खड़ी थीं।जिससे SDM की गाड़ी निकलने में कठिनाई आ रही थी।गार्ड से बाइक साइड में ना करवाते हुए गुस्साए SDM ने आव देखा ना ताव विद्यार्थी सनी राठौर की मारपीट कर दी।और उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी। इसके साथ ही वहां रखी दो मोटरसाइकिल को भी पटक दिया।और एसडीएम ने गार्ड के द्वारा अपने निवास परिसर में इन तीनों मोटर साइकिल को रखवा दिया और छात्र पर कार्रवाई करने की बात कही गई।
एसडीएम की तानाशाही का बकीलों ने किया विरोध
तानाशाह SDM ने छात्रों की मारपीट की, जिसका विरोध प्रदर्शन बकीलों कैंपस में ही करना शुरू कर दिया। अभिभावक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि SDM अंबाह के द्वारा आज कुछ विद्यार्थियों की मारपीट की गई।जो बहुत ही निंदनीय है।ऐसा कृत्य सम्बेधानिक अधिकारी को शोभा नहीं देता है।
