कौशाम्बी पाईप लाईन बिछाने को लेकर गांव कसिया पश्चिम तहसील सिराथू जिला कौशाम्बी में रास्ते को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है । जहां ठेकेदारों की पूरी तरह से मनमानी देखने को मिली है। गांव के सभी वृद्धा आवास्था और छोटे छोटे बच्चो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां ग्रामीणों ने ठेकेदारों कि मनमानी को पत्रकारों से बताए तो पत्रकार मौके पर पहुंच कर देखा तो पाईप लाइन बिछाने को लेकर मकड़ी की जाल तरह गढ़वा खुद कर ठेकेदार कर रहा मनमानी।जब पत्रकार ने ठेकेदार से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में बात किए कि जितना गढ्ढा आप खुदवा रहे हो,रोज रोज पाईप को डाल कर गढ्ढा कि ढक दीजिए ताकि किसी को भी आने जाने में परेशानी ना हो तो इतना कहते ही ठेकेदार ने पत्रकार को गाली गलौज करने लगा और जब पत्रकार ने दबंग ठेकेदार की गाली देने का वीडियो बनाने के लिए अपने जेब से जब मोबाइल निकाला तो ठेकेदार ना पत्रकार का मोबाइल छीन कर पटक दिया जिससे पत्रकार का मोबाइल फूट गया तथा ठेकेदार ने पत्रकार को धमकी भी दिया कि जाओ जहां जाना हो काम अपने मन से ही करूंगा तेरे कहने या अधिकारी के कहने से काम नहीं करूंगा।
ऐसे ही लोग भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है । जिसके चलते विकास नहीं हो पा रहा है और बदनाम भाजपा सरकार को कर रहे है। आखिर ऐसे दबंग ठेकेदार पर कब होगी कार्यवाही को अपने मन से गाव कि रास्ता की ध्वस्त कर दिया है।अगर अधिकारी गांव में अगर घूम कर देखे और जनता से वार्तालाप करे कि काम कैसा हो रहा है तो दबंग ठेकेदार के कारनामों की पोल खुल जाएगी। काम ढ़ीला होने की वजह से कसिया पश्चिम की जनता में काफी आक्रोश है।
