फरीदाबाद हरियाणा में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अपराध शाखा की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर लड़की के संपर्क साध कर उससे दोस्ती की फिर उसे बहला फुसलाकर अगवा कर लिया ,पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कि युवक नाबालिग लड़की को 3 मई की अगवा कर ले गया था। काफी तलाश करने पर लड़की नही मिली तो, पुलिस चौकी नवीन नगर में इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की।
पुलिस चौकी नवीन नगर ने
अपराध शाखा की मदद से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। पुलिस ने अब आरोपी युवक रोशन उर्फ रोहित निवासी मीठा पुर बदरपुर बॉर्डर को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़की को 3 मई की अगवा करके अपने साथ पहले तो गुजरात लेकर गया था।
