आगर-मालवा, 13 जून/ जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में चयनित सुदवास की सिंदूरी नदी पर ट्रैक्टर-ट्राली पर आज 70 ट्राली से अधिक गाद जन सहयोग से निकाली गई ।
इस कार्य में जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था सुदवास, एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं ग्रामीण जन का सहयोग रहा। जन सहयोग मे कमल सिंह, गोरधन सिंह,दिलीप गहलोत , कमल सिंह, विजय पाल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
