गोरखपुर-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय गोरखपुर यात्रा पर,आज हो सकता सीएम योगी से मुलाकात

गोरखपुर। गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हुआ है। आरएसएस चीफ गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर चिउटहां स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे शिविर में भाग लेंगे। वहां तीन जून से संघ की ओर से कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मोहन भागवत इस शिविर में 16 जून तक रहेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात भी कर सकते हैं। पिछले दिनों संघ प्रमुख अपने बयान के कारण खासी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को एक प्रकार से मणिपुर की समस्या के हल की नसीहत दी है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात कही है। लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पहली बार मोहन भागवत की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो सकती है। संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार दोपहर बाद 3:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर संघ के प्रांत संघ चालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र, प्रांत प्रचारक रमेश, हरेकृष्ण, अंबेश, उपेंद्र द्विवेदी आदि ने उनका स्वागत किया। दोपहर 3:45 बजे संघ प्रमुख का काफिला एसवीएम पब्लिक स्कूल पहुंचे। संघ प्रमुख एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे शिविर में युवाओं को संदेश देंगे। दरअसल, शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों की आयु 18 से 40 वर्ष है। दूसरी तरफ, सूरजकुंड में भी एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहां 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ प्रमुख युवाओं के बीच अपने संदेशों के साथ जाने की तैयारी में है। कार्यकर्ता विकास वर्ग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 जून से 23 जून के बीच चल रहा है। इस शिविर में गोरक्ष प्रांत, अवध प्रांत, काशी प्रांत, कानपुर प्रांत के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में 280 प्रतिभागियों की भागीदारी हो रही है। मोहन भागवत के भाजपा को लेकर दिए गए बयानों के बाद राजनीतिक हलचल तेज है। गोरखपुर दौरे के बाद से माना जा रहा है कि आरएसएस चीफ से मुलाकात करने सीएम योगी आदित्यनाथ शिविर में जा सकते हैं। सीएम योगी का गोरखपुर दौरा शुक्रवार 14 जून को प्रस्तावित है। सीएम योगी इसी दिन या फिर 15 जून को मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दो दिनों में संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी शिरकत कर सकते हैं। मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर में सुरक्षा पुख्ता की गई है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी तैयारी की गई है। वहां संघ प्रमुख के लिए सेफ हाउस तैयार किया गया है। एक ऑपरेशन थिएटर को भी रिजर्व रखा गया है। कार्यक्रम स्थल पर भी एक सेफ हाउस बनाया गया है। वहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!