सुरेन्द्र मोहन सैन
आवाज़ न्यूज नेटवर्क
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की गाड़ी के मारी टक्कर।
हादसे में बाल बाल बचे कलक्टर
मोजमाबाद @जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की गाड़ी का गुरुवार दोपहर को एक्सीडेंट हो गया,हादसे मे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई परंतु जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बाल बाल बचे।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर
दूदू में आयोजित बैठक में शामिल होने आ रहे थे ।NH-48 पर पुलिया के पास पीछे से बेकाबू ट्रेलर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मारी।
हालांकि हादसे में कलेक्टर और चालक बाल बाल बचे ,परंतु
हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
