गत रात्री आष्टा अनुभाग की पुलिस नें औचक कांम्बिग गस्त में कई वर्षो से फरार कुल 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी वारंटीयो को दबोचा–ब्यूरो चीफ से जितेंद्र पहलवान की रिपोर्ट

गत रात्री आष्टा अनुभाग की पुलिस नें औचक कांम्बिग गस्त में कई वर्षो से फरार कुल 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी वारंटीयो को दबोचा

1.दिनांक 13/06/24 व 14/06/24 की दरमियानी रात एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में अनुभाग के चारों थानो ने अपने अपने थाना क्षेत्र में औचक कॉम्बिग गस्त की गई ।

  1. कांम्बिग गस्त के दौरान आष्टा अनुभाग पुलिस नें 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी कुल 27 वारंटियों को दबोचा ।

3.थाना आष्टा ने 12 ,जावर ने 10, सिद्दीकगंज 03,पार्वती ने 02 वारंटियों को पकडा

                  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा समस्त अनुभागीय अधिकारी व थाना प्रभारीयों को दिये है कि  ऐसे अपराधी जो कई दिनों से फरार चल रहे है  ,स्थाई वारंटी ,गिरफ्तारी वारंटियों जो पुलिस से बचते फिर रहे है की धरपकड एवं आपराधिक प्रवृत्ति को लोगो में पुलिस ओर कानून के प्रति भय बनाये रखने के लिये सुनिय़ोजित ओचक काम्बिग गस्त करने के निर्देश जारी किये गये है।
                   इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आष्टारविन्द्र यादव,थाना प्रभारी जावर आर.एन. मालवीय,थाना प्रभारीसिद्दीकगंज गोपिन्द्रसिंह राजपूत,थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में  अपनी -अपनी टीम के साथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ओचक कांबिग गस्त कर वांछित अपराधियो की तलाश की गई जिसमें थाना आष्टा  की टीम ने 07 स्थाई व 05 गिरफ्तारी कुल 12, थाना  जावर की टीम ने 01 स्थाई 09 गिरफ्तारी कुल 10,थाना सिद्दीकगंज की टीम नें 02 स्थाई 01 गिरफ्तारी एवं थाना  पार्वती की टीम नें 02 गिरफ्तारी  इस प्रकार  पुरे आष्टा अनुभाग ने कुल 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी कुल 27 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन से ऐसे ओचक कॉम्बिंग गस्त लगातार की जायेगी। ताकि ज्यादा  से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा  सके ।

ब्यूरो चीफ से जितेंद्र पहलवान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!