कामां कस्बां में तीर्थराज विमल कुण्ड में गंगा दशहरा के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा चम्बल परियोजना के पानी के द्वारा कुण्ड में पानी डालने का कार्य तो शुरू कर दिया है। लेकिन तीर्थराज विमल कुण्ड में चम्बल के पानी के आवक को देखते हुए ऐसा लगता है कि कुण्ड एक सप्ताह निरंतर पानी चलने के बाद भी नहीं भर पाएगा। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि चम्बल परियोजना की पाइप लाइन में दो इंची का प्रेसर का पानी ही कुण्ड को दिया जा रहा हैं। कुण्ड में डाला जा रहा पानी ऊंट के मूंह में जीरे के सामान साबित हो रहा है। इस पानी के आते ही यहां के जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी अपनी बाह बाही लूटने में लगे हुए हैं और चम्बल के पानी के सामने फोटो खिचाने में लगे हुए है।

यह भी पढ़े और लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखते रहे आवाज़ न्यूज़ :-
आगरा आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर आगरा दीवान में
वकीलों ने फूँका पुलिस कमिश्नार जे रवेन्दर गॉर्ड का पुतला जलाया
और दीपक बाबू ;नन्द किशोर ब उनकी विवी केसाथ हुये हमले जेसे सोने कि चेन मंगल सूत्र लेपटॉप अधि जनलेवा हमला किया
अधिवक्ता पर हुए हमले में गलत कार्यवाही से नाराज़
अधिवक्ता सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों में आक्रोश देखने को मिला