LOCATION – BANDA
BREAKING NEWS
REPORT – जितेन्द्र कुमार द्विवेदी 8318858118
जिला अस्पताल के थप्पड़ बाज डॉक्टर का वीडियो आया सामने। मरीज के तीमारदार को डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़। सीरियस मरीज को लेकर आए थे जिला अस्पताल,तीमारदार। मरीज देखने को कहने पर भड़क उठे थप्पड़ बाज डॉक्टर। मरीज के तीमारदार के साथ डॉक्टर व जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर की मारपीट। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संवेदनहीनता आई सामने। बीच बचाव करने पहुंची महिला तीमारदार को भी नहीं बक्शा उसके साथ भी की मारपीट। पहले भी विवादों की सुर्खियों में रह चुके हैं डॉक्टर पीके गुप्ता। सीएमओ जांच उपरांत कार्यवाही करने के दिए निर्देश। मारपीट करते वीडियो मे दिख रहे है डॉक्टर व कर्मचारी,इसके बाद भी सीएमओ ने दिए जांच के आदेश।
