भंगहा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ 4 तस्कर को किया गिरफतार। । । ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम। । मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो जगहों से 107 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है वहीं चारों तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि रागी नदी पुल के पास से दो तस्करों को 100 लिटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है वहीं दूसरा सिसवा मंदिर के पास से नेपाल से 7 लिटर विदेशी शराब लेकर आ रहे थे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है चारों गिरफ्तार तस्करों पर बिहार उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है वहीं तस्करों कि पहचान पचरौता गांव निवासी आशुतोष दिसवा, संजय राई सिसवा गांव निवासी, मुन्ना शेख़ भंगहा गांव निवासी, मुन्ना शेख़ के रूप में की गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है
