हाथरस के गांव सिखरा में हुई एक गाय की हत्या
कोतवाली सहपऊ के गांव सिखरा में हुई एक गाय की हत्या लोगों में हैं आक्रोश में आपकों बता दें कि कुछ लड़के चौबारा गांव से गाय को पकड़ने के लिए आए थे पकड़ने में लगीं गाय को फांसी जिससे गाय की मृत्यु हो गई है। जांच में जुटी पुलिस। इस प्रकार की घटना से ना जाने कितनी ही गाय की मृत्यु हो जाती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों में कोई डर लगता नहीं है ग्राम पंचायत सिखरा का मामला 6 लोग अज्ञात थे जो गाय पकड़ने के लिए आए थे ग्राम चौबारा से गब्बर यादव जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला हाथरस जिन लोगों ने हमारा साथ दिया था आकाश कुमार अविनाश ओझा संजू कुमार दलवीर माहौल अंकुर रावत थे।

