थाना एवं चौकियों में जारी है नशामुक्ति,जन जागरूकता अभियान

सिंगरौली/चितरंगी- नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के पालन में पुलिस कप्तान निवेदिता गुप्ता,सिंगरौली द्वारा जिला अंतर्गत विशेष नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार वर्मा व समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो के द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसको दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक चितरंगी शेषमणि पटेल एवं पुलिस टीम की देखरेख में
चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरौहाँ में अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति सप्ताह के परिपेक्ष्य में कार्यक्रम आयोजन कराए जाने के निर्देश के पालन में नशामुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के जनता जनार्दन को नशा से दूर रहने एवं समाज को नशामुक्त बनाने के संबंध में जागरूक किया गया और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों को नशा के व्यसन न करने के संबंध में शपथ दिलाई गई और बताया कि नशे के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर के साथ-साथ यह प्रवृत्ति अपराध घटित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है।इस दौरान उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी,आरक्षक भैयालाल यादव,आरक्षक मुकेश पांडेय,आरक्षक नंदलाल यादव सहित पुलिस दलबल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!