आवाज़News24x7-ओम बिरला ने इतिहास रच दिया है। वो लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बनने वाले बीजेपी के पहले नेता है और ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं जिन्हें दोबारा लोकसभा का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। ओम बिरला को लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि “ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नहीं लड़े या जीतकर नहीं आए। आप जीतकर आए और नया इतिहास रचा है। बता दें कि ओम बिरला लगातार तीसरी बार राजस्थान के कोटा से चुनकर संसद पहुंचे हैं और दूसरी बार वो स्पीकर बने हैं।”
ओम बिरला का स्पीकर पद तक पहुंचने का सफर
- राजस्थान से पहले स्पीकर– आम बिरला राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से सांसद हैं। वह राजस्थान के पहले सांसद है जो लोकसभा स्पीकर पद का मुकाम हासिल किया हैं। ओम बिरला अब लगातार दूसरी बार स्पीकर निर्वाचित होने के साथ ही अयंगार और जीएमसी बालयोगी जैसे सांसदों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्हें लगातार दो बार स्पीकर चुना गया।
2. तीन बार विधायक बने– आम बिरला 2003 ने पहली बाॅर कोटा से विधानसभा सांसद बने। दूसरी बाॅर 2008 मे दक्षिण सीट से चुनाव जीता। तीसरा विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कोटा दक्षिण से 2013 में जीता था।
3. 2014 में पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव- 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ओम बिरला कोटा संसदीय सीट से पहली बार प्रत्याशी बनाया। 2019 में बिरला फिर से सांसद चुने गए और इस बार भाजपा ने उन्हें स्पीकर बना दिया। 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब बिरला एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं।
जानें, ओम बिरला के बारे में-
ओम बिरला का जन्म 23 नवंबर 1962 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीकृष्ण बिरला और माता का नाम श्रीमती शकुन्तला देवी था। 11 मार्च 1991 को उन्होंने डॉक्टर अमिता बिरला से शादी की। आकांक्षा और अंजलि बिरला नाम की उनकी दो बेटियां हैं। ओम बिरला की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से एम.कॉम. की डिग्री ली थी।
ओम बिरला का राजनीति सफर-
1978-1979 छात्रसंघ अध्यक्ष1987- 1991 BJP युवा मोर्चा कोटा के अध्यक्ष
1993-1997 राजस्थान BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष
2003-2014 कोटा दक्षिण से बीजेपी विधायक
2014 से लगातार कोटा से बीजेपी सांसद
2019- 2024 लोकसभा स्पीकर