
*युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,पुलिस फोर्स तैनात*
दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिप
फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बीती रात दो पक्षों में झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे दलित पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
वारदात के बाद गांव में तनाव है और पूरे गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। फिलहाल मृतक के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है।
फतेहपुर बिल्लौच गांव निवासी सुंदरलाल ने बताया कि उनका छोटा चचेरा भाई देवेंद्र का बदमाशों ने रास्ता रोका जिसमे ओम प्रकाश, शिव, धीरज, दिलीप, कृष्णा, ध्रुव, मांगेराम, शमशेर सिंह, जगदीश उर्फ छोटू, लक्ष्मण और ओमप्रकाश की पत्नी दिलीप की पत्नी दिलीप के लड़के व ओम प्रकाश के बेटे व उसके सगे संबंधी शामिल हैं।
उन्होंने देवेंद्र को देखते ही बीच रास्ते में रोक लिया और उसे जातिसूचक अब शब्द कहे। इस बात को लेकर जब देवेंद्र ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली मारकर हत्या कर दी ।