हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में मनाया गया विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव…तिलक वंदन के साथ नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत

Repoter -Vikash Gupta

*हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में मनाया गया विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव…तिलक वंदन के साथ नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत*






*रायगढ़, 29 जून 2024/*  _विकास_खंड_स्तरीय_शाला_ प्रवेशोत्सव का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पुसौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक-वंदन कर पुष्प माला से स्वागत कर पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कन्या शाला पुसौर के स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

स्वागत उद्बोधन आर.के.पटेल व्याखाता हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर द्वारा किया गया। इस दौरान रितेश थवाईत, श्री मोहित सतपथी, घनश्याम पटेल, उमेश साव, किशोर कसेर, नेहा उपाध्याय, दिनेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर के द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि बेहतर शिक्षा, अनुशासन एव विद्यार्थी अवस्था समग्र जीवन की नींव होती है इस विषय पर अपनी बात रखते हुये सभी बच्चों की अच्छे पढऩे लिये के लिये प्रेरित किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के दौरान शासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के साथ न्योता भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सेल्फी जोन बनाया गया था जिसमें बच्चे सेल्फी लेने के लिये उत्साहित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र मिश्रा बी आर सी पुसौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन रघुनाथ साव, नैमिष पाणिग्राही, मुरलीधर गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लिटिल एंगल तडोला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

✍️✍️✍️ *विकास गुप्ता* ( _रायगढ़_छत्तीसगढ़_) 9111782639

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!