रायगढ़। जिले के एक दर्जन से भी अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाला शालिनी स्कूल मार्ग में बीते कई महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। यहां की बदहाल सडक़ की वजह से रोजाना इस मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग रही है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विकास गुप्ता की कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ से

रायगढ़। जिले के एक दर्जन से भी अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाला शालिनी स्कूल मार्ग में बीते कई महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। यहां की बदहाल सडक़ की वजह से रोजाना इस मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग रही है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शालिनी स्कूल-गोवर्धनपुर से बड़े रामपुर पहुंच मार्ग में बीते कई महीनों से जगह-जगह बड़े-बडे गड्ढे हैं, इस मार्ग में दिन व रात 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन रहता है। इस मार्ग में भारी वाहन चलने की वजह से यह सडक़ और भी जर्जर अवस्था में पहुंचते जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह सडक़ कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ता है, बरसात से पहले इस मार्ग जो बड़े-बडे गड्ढे है वह बरसात के दिनों में और भी अधिक बढ़ सकता है, जिससे आने वाले दिनों में इस मार्ग में कोई बड़ी घटना घटित होनें से कतई इंकार नही किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ के बगल में स्थित स्कूल में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र अध्ययनरत हैं। इन छात्रों को स्कूल छोडने और स्कूल से घर ले जाने उनके अभिभावक सुबह के समय बच्चों को स्कूल छोडऩे और दोपहर के समय बच्चों को लेने यहां पहुंचते हैं और उन्हें भी इस खतरनाक सडक़ों से गुजरना पड़ता है। साथ ही साथ इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहन उनके लिये अलग से चुनौती है।
आलम यह है कि शाम के समय इस मार्ग से गुजरने में लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होनें की वजह से यहां तकरीबन दो से तीन किलोमीटर तक लंबा जाम की स्थिति रोजाना उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात से पहले यहां की समस्या को दूर नही किया जाता है आने वाले समय में लोगों को और भी अधिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!