सीवर का पानी सड़कों व घरों में भरा हुआ, नही है कोई सुनवाई, बेलगाम      S D Oनगर निगम व SDO अमृत योजना पर नही है केंद्रीय राज्यमंत्री कार्यलय के आदेश का कोई असर

_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

*सीवर का पानी सड़कों व घरों में भरा हुआ, नही है कोई सुनवाई, बेलगाम S D O
नगर निगम व SDO अमृत योजना पर नही है केंद्रीय राज्यमंत्री कार्यलय के आदेश का कोई असर*

_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

फ़रीदाबाद सेहतपुर स्थित भट्टा कॉलोनी जिसमें कम से कम 400 घर है और लगभग 2000 लोग रहते है बताया जाता है कि यह नहर पार क्षेत्र की सबसे पुरानी कालोनी है यहां सीवर लाइन पूरी तरह जाम है न ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था है एक पंप के जरिए पानी नाले में डाला जाता है। कालोनी में जगह जगह गंदा पानी भरा हुआ है , दलदल बना हुआ है।
लोगों को गंदे कीचड़ से आना जाना पड़ता हैं कई बार दुर्घटना से लोगों को गंभीर चोट आ जाती है, तरह तरह के मच्छड़ से बीमारी की आशंका बनी रहती है।

यहां के निवासी शासन प्रशासन सब के सामने गुहार लगा चुके है कोई सुनने को तैयार नही है स्थानीय निवर्तमान पार्षद से लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर तक गुहार लगा चुके है लेकिन बेलगाम S D O
नगर निगम व SDO अमृत योजना कार्य को अंजाम देने से बच रहे  है केंद्रीय राज्यमंत्री कार्यलय से फोन जाने पर कोरा आश्वासन दे देते है ।
भट्टा कॉलोनी का एक प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के निजी सचिव डा कौशल बाटला से एक बार फिर मिलकर समस्या के समाधान हेतु उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया।
सब बहाने बनाने में लगे हुऐ हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!