*नेता हत्याकांड के खिलाफ हांसी बंद, व्यापारीयों की मांगा बदमाशों का एनकाउंटर हो, परिवार का संस्कार से इनकार, परिवार को CM ने चंडीगढ़ बुलाया* _बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

*नेता हत्याकांड के खिलाफ हांसी बंद, व्यापारीयों की मांगा बदमाशों का एनकाउंटर हो, परिवार का संस्कार से इनकार, परिवार को CM ने चंडीगढ़ बुलाया*

_बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_



हरियाणा में हिसार के हांसी में 3 दिन पहले हुई सैनी हीरो एजेंसी मालिक JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या को लेकर आज हांसी बंद है। इसके बाद व्यापारियों की CM के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग हुई, जिसमें परिवार को सरकारी नौकरी देने पर सहमति बन गई है।

परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता के लिए दूसरे दौर की बैठक शुरू हो गई है। सीएम सैनी ने पीड़ित परिवार को मुलाकात के लिए चंडीगढ बुलाया है, जबकि व्यापारी बदमाशों की एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।

हांसी में व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे जाम का दिया। इसके बाद हांसी के एसपी मकसूद अहमद वहां आए। उन्होंने कहा कि इस हत्या का मास्टरमाइंड जेल में बैठा विकास है, जिसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है। पुलिस की कारगुजारी देख सैनी के परिवार ने रविंद्र सैनी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। उन्होंने व्यापारियों के साथ मिलकर हांसी प्रशासन के आगे 3 मांगें रखी हैं। जिनमे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!