
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में फरीदाबाद में दो थानों के स्टाफ पर FIR
दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
हरियाणा के फरीदाबाद में 8 जुलाई को पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने सेक्टर- 65 सीआईए टीम और दो नंबर पुलिस चौकी स्टाफ पर केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भीम आर्मी के युवाओं ने सेक्टर 21 पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने केस दर्ज करने का आश्वासन दिया था। केस दर्ज होने के बाद परिजन अमित का शव लेने को राजी हुए।
फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में अमित 27 वर्ष की मौत गत दिवस हो गई थी और परिजनो ने शव लेने से इनकार कर दिया था और पुलिस के खिलाफ FIR की मांग कर रहे थे । अमित पलवल के रैदास का गांव का रहने वाला था और अभी फरीदाबाद में गाजीपुर डबुआ कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। अमित ने अपने दोस्त हरीश से 50 हजार रुपए लेने थे। रुपयों के लेनदेन के चलते दोनों में 5 जुलाई को झगड़ा हो गया था। इसमें चाकू से हरीश का गला कट गया था और अमित को भी पेट में चाकू लगा था।