अंबाह: नगर पालिका अंबाह सफाई के मामले में अकसर विवाद में रहती है। शासन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान के तहत भी नगर पालिका अंबा के द्वारा स्वच्छता के प्रति कोई भी जागरूकता नहीं दिखाई जा रही
नगर पालिका अंबाह में करौली माता रोड वार्ड नंबर 9 में बरसात के चलते नाले चॉक हो जाने से गलियों में पानी भरने से घरों में पानी भरा। बरसात से पहले नालिया में सफाई न होने के कारण आम लोगों को परेशानी होती है लेकिन बड़ी बात तो ये है नगर पालिका सीएमओ और कर्मचारीयों को अवगत होने के बाद भी कोई प्रभावी ढंग से समस्या का निकाल नहीं किया जाता । क्या नगर पालिका में आम नागरिक की समस्या पर क्यों ध्यान नहीं देते अधिकारी व कर्मचारी!