श्री श्री 108 बाबा श्री लाल दास जी महाराज के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
फरीदाबाद के बल्लबगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में परम राम भक्त श्री 108 बाबा श्री लाल दास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर कलश यात्रा के पश्चात रात्रि जागरण का आयोजन किया गया आयोजन मंडल के सदस्य श्री अभिषेक गर्ग के मुताबिक बाबा का जन्म 485 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में हुआ था , बाबा मेव जाति के थे बाबा की राम भक्ति से पूरा देश प्रभावित था बाबा दिन प्रतिदिन राम नाम में लीन रहते हुए अनेक चमत्कार से लोगों को अचंभित करते रहते थे । आज बाबा के पूरे देश में 40 से अधिक धाम है जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।
