लौरिया थाना क्षेत्र के जवाहीर पुर तिनमोहन घाट के पास से लौरिया पुलिस ने चोरी कि बाइक के साथ लगभग साढ़े आठ लिटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारियों को पकड़ने में सफलता पाई_चोरी कि बाइक के साथ साढ़े आठ लिटर विदेशी शराब सहित कारोबारियों गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
लौरिया थाना क्षेत्र के जवाहीर पुर तिनमोहन घाट के पास से लौरिया पुलिस ने चोरी कि बाइक के साथ लगभग साढ़े आठ लिटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारियों को पकड़ने में सफलता पाई है गुरुवार को दिन में लौरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कि खेप आने वाले हैं इस संबंध में लौरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बाइक को रोक कर तलाशी ली गई तो विदेशी शराब अड़तालिस पीस एवं बाइक संबंधित कागजात मांगे जाने पर आनाकानी करने पर पुछताछ करने पर बाइक चोरी कि निकला बाइक चालक को बाइक एवं शराब के साथ लौरिया पुलिस ने थाने ले आई इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने को तैयारी कि जा रही है इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक को पहचान लौरिया थाना के सौराह निवासी रामकांत कुशवाहा के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है वहीं ने बाइक कि चोरी कि बताया जा रहा है वहीं अड़तालिस पीस विदेशी शराब भी बरामद किया गया
