ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम

अप्टूडेट…..
एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस…..अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि बैंक डकैती का हुआ उद्भेदन…. एसपी ने कहा, डकैती में बैंक का लोन ऑफिसर अप्पू कुमार यादव है मुख्य सरगना….उसके ही बुलावे पर जिले में हुई है लूट की वारदात….हरसिद्धि, चिरैया, सुगौली के सहित बेतिया व बगहा जिला के 14 लूट व डकैती कांडो में पकड़े गए लोन ऑफिसर अप्पू व पश्चिम चंपारण के भैरोगंज के दिनेश ठाकुर का पुत्र अनीश राज है शामिल…10 जुलाई की रात हरसिद्धि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस बैंक से लूटी गई राशि में सर 1.05 लाख रुपया व लोडेड देशी कट्टा भी किया है बरामद….उद्भेदन टीम में अरेराज डीएसपी रंजन के साथ इंस्पेक्टर कृष्णा गुप्ता, हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, चौकीदार तफसीर आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे शामिल।