रिपोर्टर अरमान खान


नरसेना/ ऊंचागांव । क्षेत्र के लोकप्रिय पब्लिक स्कूल कपसाई महमदपुर में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक रविन्द्र भड़ाना मां सरस्वती की तस्वीर के पास दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य जोगेन्द्र लोधी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं मां सरस्वती, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, भगत सिंह आदि वेशभूषा में भी नजर आए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों, भाषण आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगेन्द्र लोधी ने कहा कि हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया तथा राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी। स्कूल प्रबंधक रविन्द्र भडाना ने पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित व उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार, निशि शर्मा, कु० मधु, इन्दु सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।