गुप्तकाशी. केदारनाथ
संवाददाता :- ॐ प्रकाश केदारनाथ
आवाज न्यूज़ 24×7 :-केदारनाथ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व वन विभाग से आपको बता दें कि 78 वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन क्षेत्र गुप्तकाशी में अच्छे कार्य कर रहे श्रमिकों को वन रेज अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया वहीं वन रेज क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी उदय सिंह रावत के तत्वावधान में रेज कार्यालय गुप्तकाशी में 78 वे स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस दौरान वनीकरण वाचर ओर पोधालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 श्रमिकों को वन रेंज अधिकारी उदय सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया वहीं क्षेत्राधिकारी उदय सिंह रावत ने बताया कि जिस प्रकार से वनीकरण वाचर ओर पोधालय श्रमिकों द्वारा अपने अपने कार्यों के प्रति कार्य किया जा रहा है व बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र गुप्तकाशी के 11 श्रमिकों द्वारा जो उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिसके लिए उन्हें पूरी वन विभाग द्वारा बधाई दी जाती है और आशा करते हैं कि वे आगे भी इसी लगन अनुसार कार्य करेंगे सम्मानित होने वाले श्रमिक वनीकरण वाचर सुरेश वेरवाण, अनिल सिंह, माहत्मा नन्द डोडियाल, मिश्रा, दीलीप सिंह बिष्ट, महिला मंगल दल नैनी पोण्डार के साथ अन्य श्रमिकों को क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया इस मौके पर उप विभाग वनीकरण रुद्रप्रयाग व उप विभाग वनीकरण जखोली वन बीट अधिकारी बडेथ डुंगर नागेंद्र पाल मौजूद थे।

