Gujarat
Aawaz news Rajkot
Reporter-sahid makwana
राजकोट गोंडल गोंडल में शराब-बीयर से भरी हुई इनोवा कार को रोकने के लिए LCB के 2 पुलिस कांस्टेबल को कार चालक ने घायल किया और दो प्राइवेट कार को भी नुक्सान पहुंचाया
पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर गोंडल के जेतपुर रोड साठिया पुल के पास दारू-बियर से भरी इनोवा कार निकलने वाली थी तब
एलसीबी के पुलिस कांस्टेबल चेकिंग कर रहे थे तब जसडन की तरफ से आरही इनोवा गाड़ी जिसमें शराब भरी हुई थी वह इनोवा गाड़ी GJ01KV-588 इनोवा कार पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो इनोवा कार के ड्राइवर ने दो एलसीबी शाखा के 2 कांस्टेबल वाघाभाई आल और दिग्विजय सिंह राठौड़ को इनोवा कार ने ठोकर मार दी पुलिस के जवानों को जख्मी हालत में पास की अस्पताल ले जाया गया,
इस बात की जानकारी एलसीबी ब्रांच के Pi v.v.ओदेदरा को मालूम पडा तो एलसीबी पीआई तूरंत घाटनास्थल पर पहुंचे,उसी दरमियान पुलिस की दूसरी टीम ने इनोवा कार का पीछा किया और जेतपुर के मेवासा गांव तरफ जाने वाले रास्ते पर इनोवा कार को पकड़ा,इनोवा कार का ड्राइवर गाड़ी को वहां छोड़कर भाग गया, इनोवा कार में दारू की 390 बोटले और बियर की 528 टिन और 1 इनोवा कार मिला के कुल 16,89,300/-रुपये का माल बरामत्त किया है, इनोवा कार चालक फरार, अरोपी को ढूंढ़ने की कोशिश चालू है,

