न्यूज 24 रिपोर्टर भेराराम
पोकरण गत दिनों विधानसभा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जलभराव व नुकसान का जायजा लेने के लिए आज रातियानाड़ा, रातड़िया, बागथल, दांतल, सांगाबेरा, फूलासर व फलसूंड गांवों का सर्वे किया तथा वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन एवं मूल्यांकन किया। इस दौरान भारी बारिश से प्रभावित गांव व ढाणियों में प्रबंधन कार्यों में तेजी लाकर आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए एसडीएम विकास अधिकारी, तहसीलदार, हल्का पटवारी सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए मकानों के ढहने व खड़ी फसल चौपट होने से जल्द से जल्द मुआवजा राशि व गिरदावरी देने के लिए भी सरकार से आग्रह किया

