खरगौन। गुरुवार को प्रदेश सहित नगर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया

यशवंत गुप्ता आवाज़ न्यूज

खरगौन।यशवंत गुप्ता आवाज़ न्यूज गुरुवार को प्रदेश सहित नगर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया शासकीय एवम निजी संस्थाओं में झंडा फहराया गया नगर के सी एम राइज विद्यालय में प्राचार्य बलराम भवर ने झंडा फहराया और राष्ट्र गान किया गया साथ में विद्या बीबीलय के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसी तरह नगर के बस स्टैंड स्थित स्मारक पर और नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष डेम सिंह नार्वे पुलिस थाने पर टी आई ईलाप सिंह मुजाल्दे ने झंडा फहराया तहसील कार्यालय पर तहसीलदार रामकृष्ण आहिरवार आदिम जाति संस्था में भूतपूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल पटेल, जिलासाहकारी बैंक प्रबंधक दिनेश यादव,स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार मालविय,सरस्वती शिशु मंदिर में तृप्ति सोनी ने झंडा फहराया और नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई दी।इस दौरान नगर परिषद कार्यालय पर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश राठौर,तोताराम गोलकर,राजेश मंडलोई,विष्णु सिंह दांगी,गुलाब भावसार,संजय सोनी,जगदीश पाटिल,जितेंद्र गुप्ता प्रहलाद पटेल प्रहलाद वास्कले,महेश अंचल,लक्ष्मीनारायण सूर्यकर, नथु राठौड़ डॉक्टर दिनेश पाटिल, रामकिशन गुप्ता मांगीलाल राठौड़ सहित समस्त पर्षद गण एवम नगरवासी सहित समस्त नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।इसी तरह आदिवासी विकास खंड भगवानपुरा झिरनिया की विभिन्न माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में भी झंडा फहराया माध्यमिक विद्यालय मुंडिया में सरपंच हरदास रंधावा ने झंडा फहराया और सलामी दी गई साथ ही कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं में प्रथम श्रेणी में आए छात्र छात्राओं को 1100/1100 रू पुरस्कार दिए गए प्रधानपाठक राम बाबू राठौड़ ने बताया कि विद्यालय के प्रत्येक छात्र छात्रा प्रतिदिन विद्यालय आए और पढ़ाई करे इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!