ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के नक्छेद बहुअरवा गांव में रविवार कि शाम में 14 वर्षीय किशोरी ने सिर्फ इस वजह से फंदे से लटककर जान दे दी क्योंकि वह अपनी मां के साथ अपनी बड़ी बहन कि ससुराल जाना चाहती थी जबकि उसकी मां ने मना कर दिया इससे नाराज होकर किशोरी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मृतक नक्छेद बहुअरवा गांव निवासी लालबाबु दास कि पुत्री पुनीत कुमारी 14 वर्षीय के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के स्वजन को सौंप दिया गया है मृतक कि मां चिता देवी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मैं अपनी बड़ी बेटी कि यहां रक्सौल गई थी उसी दौरान छोटी बेटी पुनीत कुमारी ने अपने घर में अकेली थी जो कि फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है
