शहरों और स्कूलों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण मंदिर और शिवालियों को सुंदर झांकियां के साथ सजाया गया।श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सरस्वती स्कूल धोद में विद्यार्थीयो द्वारा श्री कृष्णा दहीहंडी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के सहयोग से टोली बनाकर कान्हा स्वरूप नन्ने बालक अर्णव पुष्पक ने हांडी फोड़ी। जिस में सभी अध्यापक गन और अभिवावक उपस्थित रहे।
