बिजनौर के किरतपुर इलाके मे एक घर मे गाय का मीठ होने की सुचना पर पुलिस ने छापा मारा जिसमे तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई मामला थाना किरतपुर के गांव खटाई के रहने वाले नसीम के घर गाय का मीट होने की सुचना मुखविर ने 112 पुलिस को दी सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची पुलिस के तलाशी लेने पर घर मे कुछ नहीं मिला सुचना फर्जी निकली परिजनों का आरोप हैं की पुलिस ने तलाशी के दौरान साजिया पत्नी नसीम के साथ धक्का मुक्की की जिससे साजिया की मौत हो गई परिजन मौत के बाद हंगामा करते हुए पुलिस पर कारवाई की मांग करने लगे सुचना पर सी ओ नजीबाबाद कोतवाल किरतपुर टीम के साथ मौके पर पहुँचे गुस्साए लोगो को सांत कर महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया पता चला हैं की महिला सांस के रोग से ग्रस्त थी जिसका इलाज चल रहा था पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कारवाई की जायगी बिजनौर से धर्मेंद्र कुमार

