अपार जल भराव से ग्रस्त हैं और अति व्याप्त गंदगी से त्रस्त हैं। जबकि गंभीर पृकरण यह है कि स्कूल, पंचायत घर, सामुदायिक सौचालय आज की स्थिति में घिरने के कगार पर खड़े है। चूंकि,आस-पास से घिरे सरकारी भवन कचड़े के गंदे पानी से ग्रस्त हैं। जोकि मान्यवर आपको अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। जबकि न तो कल पानी निकासी हुईं और न आज। एवं पानी भी कब तक निकाला जायेगा।यह कोई स्थाई समाधान नहीं है। महोदय जी, करबद्ध प्रार्थना है कि जनहित में अगर आप उचित समझें तो कृपया, निरीक्षण करके पानी निकासी हेतु खतौनी नंबर कितना है और स्टे नंबर कितना है। पुनः आपसे गुहार है कि नंबर दो हैं। स्टे-खतौनी नंबर,438 है।व नाली निर्माण होना है 440 भूमि नंबर पर जो श्री लाल बहादुर सिंह,की निजी है। इसके क्षेत्रा अन्तर्गत भी आता है। अतः सरकारी इमारतों को बचाने हेतु आप कष्ट करें।
रिपोर्टर, बृजेन्द्र प्रताप सिंह
