उत्तर प्रदेश कौशाम्बी की खास रिपोर्ट
कौशाम्बी
तहसील मंझनपुर के अंतर्गत कस्बा करारी के मोहल्ला नेता नगर में रिशी डांस एकेडमी चालू है जिसमे अलग अलग जनपदों से डांस सीखने के लिए लड़के लड़कियों वा बच्चो में अपना अपना पंजीकरण कराया हुआ है जिसमे तरह तरह के डांस सिखाए जाते हैं।
उपरोक्त एकेडमी में अलग अलग तरीके से डांस सीखने के लिए शिक्षकों की तैनाती है यह डांस एकेडमी में बच्चो,लड़के लड़कियों के मनो बल बढ़ाने के लिए भरपूर मेहनत करके प्रोग्राम कराकर सभी विद्यार्थियों, कलाकारों का प्रशिक्षण कराते है जिसमे प्रोग्राम समापन के बाद जिन बच्चो का प्रशिक्षण बेहतरीन वा कुशल आने के पशचात सर्टिफिकेट वा सम्मान कराया जाता है।प्रोग्राम के मंचासिन बखूब अपनी जिम्मेदारी दइत्व को निभाते हुए शुरू से लेकर अंत तक लगातार मंच को सभाले रहते हैं।
यह एकेडमी में तैनात शिक्षक एवम एकेडमी इंचार्ज रिशी प्रकाश ओनर ग्राम सभा बैगवा विकास खण्ड बारा ब्लाक तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के निवासी है इन्होंने बच्चो के उत्साह को देखते हुए जनपद कौशाम्बी का नाम राज्य सरकार एवम पूरे देश में फैलाने के लिए रिशी डांस एकेडमी चालू किए हैं तथा रिशी डांस एकेडमी के ट्रेनर के रूप में शिक्षक दिनेश ग्राम सभा बरौली विकास खण्ड सरसवा ब्लाक तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वा दूसरे शिक्षक
छोटू कुमार रामपुर सुहेला ब्लाक मंझनपुर तहसील मंझनपुर कौशाम्बी के निवासी हैं वा तीसरे शिक्षक नीतू है रिशी प्रकाश ने डांस एकेडमी में पंजीयन छात्र छात्राओं का डांस कैंप्टीशन दिनांक 30/08/2024 को नेता नगर स्थित गेस्ट हाऊस में कराया जिसमे अलग अलग जनपदों के छात्र-छात्राओं में अपने अपने कलाओं को भारी संख्या में उमड़ी भीड़ के बीच प्रस्तुत किया। सभी छात्र छात्राओं ने कला कारक्रम किया जिसमे रिशी डांस एकेडमी में आए हुए मुख्य अतिथियो ने सभी डांस कलाकारों का डांस देखा तथा डांस में अलग अलग स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को अपने हाथों से सर्टिफिकेट व सम्मान पुरस्कार दिलाए गए रिशी डांस एकेडमी में आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में शिव मिलन ग्राम सभा सादिकपुर सेमरहा विकास खंड मंझनपुर तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के निवासी हैं इस प्रोग्राम में बतौर मंचासीन शिव नरेश भारती ग्राम सभा बरौली ब्लॉक सरसवा तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में शुरू से लेकर अंत तक अपनी वाणी से मंच को संभाले रहे उसके बाद प्रोग्राम के समापन से पहले प्रतियोगिता में जीत हासिल किए हुए छात्र छात्राओं के नाम जूही राज गोरखपुर से सत्यम बनारस से प्रिया ,यश, अनीशा प्रियम अनीशा प्रियल इलाहाबाद उत्कर्ष गौतम मंझनपुर कौशाम्बी को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया रिशी डांस एकेडमी नेता नगर करारी कौशाम्बी के पदाधिकारी गणों से उत्तरीण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ब्यूरो चीफ शिवमिलन


