अजमेर नगर निगम की कार्यवाही अजमेर के मुख्य फव्वारा चौराहे पर बनी अवैध दुकानों को निगम द्वारा किया गया धवस्थ। निगम ने पूर्ण जाप्ते के साथ पोहुच के अवैध दुकानों को हटाया अवैध दुकानें लग – भग पिछले 15 20 सालो से यहां संचलती थी अवेध रूप से ये दुकानें लगाने पर अजमेर नगर निगम टीम द्वारा जेसीबी से दुकानें हटाई।
जिस पर निगम ने आज कार्यवाही करते हुए दुकानों को हटाया, वही निगम आयुक्त ने दुकान मालिको को सतर्क करते हुए दुकानें वापस न लगाने की हिदायत दी।
REPORTER :-Mohammad Nawaz Khan


