मनावर :-*मांन नदी रपट पार करने मैं पिता पुत्र रपट पर से बह गए और नदी के बीचों बीच फस गए सुबह 7:15 का मामला था बाकानेर के युवकों ने बचाई। होनहार यूवको को प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने सम्मानित किया।

बकानेर गांव के होनहार युवक बादशाह साबिर खत्री बादशाह रज़्ज़ाक खत्री बादशाह इकबाल खत्री जो तीनों भाई भी है और फातला मानकर और ड्राइवर बंटी शर्मा सभी निवासी बाकानेर की मदद से प रपट पर ट्रक का ट्राला खड़ा कर उसमें
रससे बांधकर इन पिता पुत्र मंगल सिंह रघुनाथ 30 वर्ष
और रघुनाथ गुलाब भील 50 वर्ष ग्राम बगतला
गंधवानी को बचाया निश्चित की बधाई का मामला है हालांकि शासन प्रशासन ने यह मांन नदी रपट पर पुल बनने के लिए 14 करोड़ 88 लाख स्वीकृत कर दिए हैं अब तक टेंडर नहीं हुए हैं शासन प्रशासन जल्दी ही टेंडर जारी कर इस पूल को ऊंचा बनाएं एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता चौकी प्रभारी अश्विन चौहान नायब तहसीलदार राजेश भीनडे ने और ग्राम पंचायत बाकानेर और नागरिकों के द्वारा बाकानेर के युवकों की प्रशंसा की जा रही है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इन पिता पुत्र आदिवासी को बचाया नागरिकों और प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद परख साहित्य मंच के सैयद रिजवान अली ने बचाने वाले युवकों का स्वागत सम्मान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!