अछल्दा/बिधूना रोड से गुरखुणडा से बराहार तक वषों से ग्रस्त व गड्ढों में तब्दील सड़क पर कचड़े से त्रस्त

उ, प्र, खबर-जिला औरैया/पी डब्लू विभाग, अछल्दा/बिधूना रोड से गुरखुणडा से बराहार तक वषों से ग्रस्त व गड्ढों में तब्दील सड़क पर कचड़े से त्रस्त है।जिसकी वीडियो और शिकायत पत्र प्रेषित। इसके समध में। मरम्मत कार्य हेतु एवं साफ-सफाई के लिए शिकायत की थी। किन्तु अभी तक कोई भी (पी डब्लू विभाग-औरैया) से जनसुनवाई नहीं हुई है।
रिपोर्टर, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, आवाज न्यूज़ 24*7 जनता की आवाज जनता के साथ ।
अगर आप उचित समझें तो कृपया इसे सीधे श्रीमान जिलाधिकारी-औरैया को और पेपर अखबार, उत्तर प्रदेश सरकार को अबगत कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!