लोकेशन फर्रुखाबाद
रिपोर्ट अल्ला रक्खा
आबाज न्यूज़ 24/7
आज दिनांक 16.9.2024 कस्बा कमालगंज में जोशो खुलुश के साथ निकल गया जुलूस से मोहम्मदी बड़े ही सनों शौकत के साथ हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के जन्मदिन पर निकल गया जुलूसे मोहम्मदी कस्बा कमालगंज के अलग-अलग गांव से निकल गया जुलूस भोजपुर नगला खेमा रैगाई शेखपुर अमानाबाद गौसपुर सरिया नगला जीरा गौर राजेपुर सराय मेदा जरारी भडोसा यदि गांव के लोग मौजूद रहे इस्लामिया मदरसों के बच्चों नौजवानों और बुजुर्गों ने लब्बैक या रसूल अल्लाह की सदाएं बुलंद की जिससे आसमान गूंज उठा लंगर निआज हुईं अलग-अलग गांव के मस्जिदों से जुलूस ए मोहम्मदी चालू हुआ रामलीला ग्राउंड कमालगंज में एक तंत्र हुआ सरिया की गल्ला मंडी में समाप्त हुआ
शेखपुर खान काहे मखदूमिया हजरत अजीजुल हक ग़ालिब मियां अमृतपुर सीओ सिटी रविंद्र नाथ थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह भारी पुलिस बल के के साथ मौजूद रहे
