लोकेशन फर्रुखाबाद
रिपोर्ट अल्ला रक्खा
आवाज न्यूज़ 24/7
फर्रुखाबाद कमालगंज के निकल गई भगवान गणेश की प्रतिमा
थाना व कस्बा कमालगंज में गणेश विसर्जन प्रतिमा को लेकर मानो मुंबई का जन सैलाब उमड़ पड़ा गणेशप्रतिमा विसर्जन यात्रा सड़क पर निकाली जा रही है
भक्तों का जन सैलाब सड़क पर दिखाई पड़ रहा है फर्रुखाबाद मुखमार्ग का यह नजारा मुंबई की गणेश विसर्जन यात्रा से कम दिखाई नहीं दे रहा है भारी संख्या में भगवान गजानंद के भक्त सड़कों पर उतरे हैं कमालगंज से भगवान गणेश की प्रतिमा निकली जा रही है हजारों वक्त भजन कीर्तन कर ते हुए जा रहे हैं
प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के उपभोक्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें एसडीएम सदर क्षेत्र अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है गणेश प्रतिमा कमालगंज से चलकर पांचाल घाट गंगा तट भू विसर्जन की जाएगी
