पहले मतदान फिर जलपान के बाद लोगों ने किया रक्तदान _दिल्ली एनसीआर पलवल से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट

पहले मतदान फिर जलपान के बाद लोगों ने किया रक्तदान

दिल्ली एनसीआर पलवल से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट

पलवल हरियाणा में “पहले मतदान, फिर जलपान, और फिर रक्तदान” मुहिम के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और ॐ सेवार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगरा चौक पलवल पर  एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 30 रक्तमित्रों ने अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रक्तदान किया ।

शिविर  का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल,  ॐ सेवार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने की। शिविर का शुभारम्भ पूर्व तहसीलदार भुपेन्द्र राव और विकल्प मित्तल ने किया। अतिथियों ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!