अमरपुर, डिंडौरी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय समनापुर में किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय अमरपुर की महिला कबड्डी टीम ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रविजय डिंडौरी को पराजित कर विजेता बनी। महाविद्यालय की चार छात्राएं ज्योति, अमरवती, प्रेमसखी एवं नीता का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ हैं। जोकि संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए कटनी जायेंगी। संस्था प्रमुख संदीप सिंह के निर्देशन एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की छात्राओं को इस प्रतियोगिता में सहभागिता कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप सिंह, सहायक प्राध्यापक देव प्रकाश उइके, रूपेंद्र वरकड़े, डॉ सुनील काकोडिया, डॉ अनिल कुशराम, डॉ. सौरभ सावंत, डॉ. कंचन ताम्रकार, कैलाश प्रसाद लखेरा, प्रदीप कुमार कहार, हरिशंकर गुप्ता एवं हुस्नआरा अंसारी ने क्रीड़ा अधिकारी एवं विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किए।
