ग्राम मक्का निवादा पोस्ट तिश्ती , में स्थित राम मंदिर मे हुई दिल दहला देने वाली घटना
दिनांक 18 नवंबर 2024
प्रातः आज मंदिर में देखा गया तो तो रामजी की प्रतिमा खंडित पड़ी थी वहां के पुजारी से बात की गई तो पता चला कि रात्रि दो बजे किसी व्यक्ति की हलचल सुनाई पड़ी थी पुजारी अकेले होने के वजह से वह बाहर नहीं गए और इसी बीच किसी ने राम जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिस जिसने भी यह कार किया है वह दंड के काबिल है जैसी कि रोज मंदिर में ताला लगा दिया जाता था पर कल शाम पुजारी ताला लगा ना भूल गए और सुबह इस हादसे को देखकर सभी लोग चौक गए सभी ग्रामवासियों में आक्रोश भरा पड़ा है अभी अपराधी का पता नहीं चलाए और किसी पर शक भी नहीं जिताया जा सकता है रात्रि में प्रशासन को पता चला प्रशासन से हमारे थाना इंचार्ज भी वहां उपस्थित हुए
पत्रकार प्रिंस राजपूत
