दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
हरियाणा में प्रदूषण से बिगड़ते हालातों के बीच सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12 वीं तक छुट्टी करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वायु गुणवत्ता की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल स्थिति का आकलन करें। सरकार के आदेश के बाद 6 जिलों में 12 वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक और सोनीपत शामिल है। इसके अलावा रेवाड़ी, पानीपत, जींद और भिवानी में 5वीं तक के स्कूल बंद किए जा चुके हैं।
आज दर्ज किए गए हरियाणा के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार हुआ है। आज सुबह 7 बजे दर्ज किए आंकड़ों के अनुसार, 428 AQI के साथ सिरसा सबसे पॉल्यूटेड सिटी रहा। इसी तरह हिसार 293, जींद 289, घरौंदा 236, फतेहाबाद 231, गुरुग्राम 214, नारनौल 206 और बहादुरगढ़ का 200 AQI दर्ज हुआ।
